UP CRIME:हाथरस में कथित गैंगरेप के बाद हुई लड़की की मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि यूपी के कानपुर से एक और दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है. कानपुर देहात में एक दलित महिला से बंदूक की नोक पर गैंगरेप का मामला सामने आया है. मामले में पूर्व ग्राम प्रधान समेत दो लोग आरोपी हैं. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि डेरापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई यह घटना करीब एक हफ्ते पुरानी है, लेकिन पुलिस को इस संबंध में रविवार की सुबह सूचना मिली है. उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं. इसके अलावा स्वाट टीम को भी जिम्मेदारी दी गई है. हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
In




