दीदारगंज/आजमगढ़ : दीदारगंज थाना क्षेत्र के बिछियापुर के पास 2 दिन पहले मृतक राकेश कुमार सिंह पुत्र राज बहादुर सिंह का हत्या कर शव सड़क के किनारे फेंका गया था जिसके सम्बध में मृतक के भाई के द्वारा दीदारगंज थाने में सलीम पुत्र इकबाल निवासी बेलुवाना थाना बरदह आजमगढ़ में अन्य अज्ञात के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया था तो वहीं पुलिस ने खुलासा कर दो हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
वहीं दीदारगंज थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह हमराही घर के साथ क्षेत्र में मौजूद थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि हत्या के मुकदमे में वांछित सलीम पुत्र इकबाल भादो मोड़ पर मौजूद हैं जो कहीं जाने की फिराक में है मुखबिर की सूचना पर थाना अध्यक्ष हमराहीयो के साथ पहुंचकर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिए तथा कड़ाई से पूछताछ करने पर मृतक के मोटरसाइकिल बजाज प्लैटिना टोपी के विषय में भादो सोमवार के उत्तर एक भट्टे पर होना बताया जहां पहुंचकर पुलिस ने मृतक के टोपी मोटरसाइकिल झोला को कब्जे में लेकर अभियुक्त को थाने ले आई तथा कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि मृतक राकेश को मारने में मेरे साथ राधेश्याम पुत्र लोकई यादव निवासी दुबरा थाना क्षेत्र बरदह, अनंत राय पुत्र प्रभात राय ग्राम बेलुवाना थाना बरदह, सत्यम राय पुत्र विजेंदर निवासी गोरिया थाना बिलरियागंज आजमगढ़, सोनू सिंह पुत्र धर्मेंद्र सिंह उमाशंकर निवासी दुबरा थाना बरदह आजमगढ़, व सोनू पुत्र अज्ञात के द्वारा हत्या करना बताया। जिसके आधार पर उपरोक्त मुकदमे में बढ़ोतरी की गई तथा पुलिस आरोपियों की तलाश में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह उप निरीक्षक अखिलेश चंद्र पांडे उपनिरीक्षक जगदीश विश्वकर्मा हमराही फोर्स के साथ क्षेत्र में मौजूद थे कि तभी सूचना मिली की उपरोक्त मुकदमे से वांछित अभियुक्त सोनू सिंह और धर्मेंद्र सिंह पुत्र उमाशंकर सिंह निवासी दुबरा थाना बाजार में मौजूद हैं मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आवश्यकता बलपूर्वक घेरकर वांछित को गिरफ्तार कर लिया। कर लिया।

