जौनपुर /खेतासराय :- जौनपुर शाहगंज मार्ग पर खेतासराय थाने के बगल हबीब हास्पिटल के सामने आज सुबह दो बाइको मे आमने सामने टक्कर हो गई जिसमें अर्जनपुर निवासी फूलचन्द 45 व विरेन्द्र 35 घायल हो गये जिसमे फूलचन्द को ज्यादा जोटे आई घायलों को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोंधी मे भर्ती कराया गया अच्छन उपचार हेतु जिला अस्पताल जौनपुर रेफर कर दिया।