धर्मापुर में फिर हुआ सड़क दुर्धटना

0
157

जौनपुर :- हलीम कुछमूछ(सेवईनाला) जिनकी दुकान सरैया मोड़ (मालती देवी स्कूल) के पास
पान और गुटके की है
वह अपनी दुकान को बन्द कर के घर जा रहे थे तभी अचानक तेज रप्तार से आ रही इस्कारपियो ने जोर दार टक्कर मार दी जिसके चलते हलीम का पैर फेक्चर हो गया तथा उसके साथ साथ हलीम को काफी चोटे भी आईं
टक्कर मारने वाला इस्कार्पियो वहा से भाग निकला
वहां पर उपस्थित बाजार वाशियो ने हलीम को आनन फानन में उठा कर सड़क के किनारे किए और
बाजार वासियों ने तत्काल एम्बुलेंस को फोन किए तो लगभग 30 मिनट बाद एम्बुलेंस आई और हलीम को तत्काल हस्पिताल ले गई

ब्यूरो रिपोर्ट जौनपुर