रातभर नाले में पड़ा रहा शव
केराकत कोतवाली क्षेत्र के कदहरा नाले में नवयुवक का शव रातभर पड़ा रहा |
मिली जानकारी के अनुसार थाना केराकत के परमानपुर निवासी बब्लू प्रजापति पुत्र करिया प्रजापति 45 वर्ष अपने बाइक पर तीन लोगों के साथ बीती रात जौनपुर से अपने घर परमान पुर जारहे थे कि कदहरा नाले के पास किसी अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट हो गया जिसमे दो लोग घायल हो गये बब्लू की मौके पर ही मौत हो गयी अमित कुमार 21 वर्ष, महेश मौर्य 25 वर्ष घायल हो कर बेहोश हो गये जिनका इलाज केराकत के एक निजी हास्पिटल में हो रहा है सुबह होश आने पर घायलों ने बताया कि साथ में बब्लू भी थे एक्सीडेंट के विषय में बताने पर लोग कदहरा मोड़ पर पहुंचे तो बब्लू की लाश नीचे नाले में पड़ी रही सुचना पर मुफ्तीगंज चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया बब्लू के मां, बाप,पत्नी और बच्चों का रो रो के बुरा हाल हो गया है बब्लू प्रजापति के तीन बच्चे है प्रिती 21 वर्ष प्रियंका 19 वर्ष प्रदीप 16 वर्ष का है अभी कोई बच्चे सादी सुदा नहीं है|
रिपोर्टर राजेश कुमार गुप्ता
चन्दवक जौनपुर
