जौनपुर के सांसद श्याम सिंह यादव ने कोरोना महामारी से निपटने के लिये अपने निधि से दिए 43 लाख

0
0

जौनपुर । कोडिड -19 (कोरोना वायरस) के रोकथाम और उपचार के लिए जौनपुर के सांसद श्याम सिंह यादव ने अपने निधि से 43 लाख रुपया दिया।

जिले के लिये आईसीयू वेंटीलेटर ,इन्फ्रा रेड थर्मामीटर ,(PPE ) किट ,कोरोना टेस्टिंग किट ,हैण्ड सेनिटाइजर ,लेटेक्स ग्लोवेस ,मास्क ,N 95 मास्क आदि जिसकी कीमत लगभग 43 लाख है उसे जिला अधिकारी को अवगत करा दिया गया है ।

सांसद श्याम सिंह यादव ने कहाँ की मैं निरंतर सीएमओ और डीएम महोदय के संपर्क में हूँ कि क्या-क्या ऐसी ज़रूरते हैं जो की अभी जिला अस्पताल में नहीं हैं। जिला अस्पताल में वेंटीलेटर की कमी थी जिसके कारण कोरोना का उपचार संभव नहीं है। मैंने 4 वेंटीलेटर (ventilator) के लिए पैसा निर्धारित किया है। भविष्य में भी यह महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। मेरे परिवार वाले भी जौनपुर में ज़रूरतमंद लोगों की सहायता में दिन-रात लगे हुए हैं।

यह एक शुरुआत है। इसके बाद भी और धनराशि की ज़रूरत होगी तो उतनी दी जाएगी। जौनपुर की जनता का स्वास्थ्य और सुरक्षा प्राथमिकता है मेरी। मैं अपने संसदीय क्षेत्र की सेवा के लिए तन, मन से समर्पित हूं।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें