चंदवक थाना क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय देवलासपुर के परिसर में बीती रात को कुछ अज्ञात अराजक तत्वों के द्वारा हैंडपंप का गेट वाल, वाशबेसिन की पाइप, कैंसिल व शौचालय की टोटी चोरी की गई। सुबह विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री संजय सिंह जब विद्यालय पहुंचे तो उन्हें इस बात का खबर हुई। लगातार इस प्रकार की घटना को देखते हुए प्रधानाध्यापक संजय सिंह एवं युवा समाजसेवी संदीप प्रजापति ने थानाध्यक्ष चंदवक को सूचित करते हुए प्रार्थना पत्र भी दिया और बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी सूचित कर दिया गया। समाजसेवी श्री संदीप जी ने कहा कि विद्यालय को राजनीतिक द्वेषभाव का शिकार ना बनाया जाए। समाजसेवी श्री संदीप ने कहा कि बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि हम सभी अपने अपने घरों की सुरक्षा कर ले रहे हैं लेकिन पूरे गांव के संपत्ति विद्यालय की सुरक्षा नहीं कर पा रहे हैं ।श्री प्रजापति ने थानाध्यक्ष चंदवक से अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की गहराई से जांच करने हेतु आग्रह भी किया है एवं प्रशासन के सहयोग में स्वयं सक्रिय होकर अपने विधिनुसार ऐसे अराजक लोगों को अति शीघ्र जनता के सामने लाने हेतु हर संभव प्रयास करने का आश्वासन भी दिया।
समाजसेवी श्री प्रजापति ने थानाध्यक्ष से समयानुसार विद्यालय क्षेत्र की तरफ भी गस्त लगाने हेतु आग्रह किया।उक्त मौके पर श्री जगदीश, दिनेश प्रजापति मखंचू, बबलू पाल ओम प्रकाश, सुभाष कई लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर राजेश कुमार गुप्ता
