जौनपुर/चंदवक….समस्यायों का समाधान नही हुआ तो डोभी ब्लॉक पर चौपाल लगाने को बाध्य होंगे:अजीत सिंह

0
0

 

समस्यायों का समाधान नही हुआ तो डोभी ब्लॉक पर चौपाल लगाने को बाध्य होंगे:अजीत सिंह

चंदवक/ जौनपुर

स्थानीय विकास खंड के डोभी अंर्तगत मडी मठिया गॉव के लगभग दो सौ आबादी वाला मुसहर बस्ती में चौपाल लगाकर लोगो की समस्या सुनी !

सैकड़ो की संख्या में पुरुष व महिलायों ने भाग लेकर अपनी समस्यायों से समाजसेवी अजीत सिंह को अवगत कराएं इस बाबत जब समाजसेवी अजीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बहुत सी गरीब महिलाएं जो विधवा है जिनके पति को गुजरे हुए लगभग 3 सालो से 35 साल तक हो गए मगर आज तक उनको विधवा पेंशन का लाभ नहीं मिल सका जो दुर्भाग्यपूर्ण है! भगवान ने तो उनका पहले से ही सहारा छीन लिया है पर सरकार ने एक सहारा विधवा पेंशन लागू किया उसका भी लाभ लोगों को आज तक नहीं मिल पा रहा है श्री सिंह ने कहा कि हमारे क्षेत्र की स्थिति ऐसी है कि लगभग लाखों और करोड़ों की लागत से बना हुआ पंचायत भवन है पर वहां कभी कोई पंचायत लगाकर ग्राम सभा के लोगों को आज तक प्रधानमंत्री योजना मुख्यमंत्री योजनायों के विषय मे जानकारी नही दी गयी! समाजसेवी अजीत सिंह ने चौपाल के जरिए लोगों को जागरूक करने की कोशिश किये और जो अधिकारी ग्राम सभा में ऐसी बैठकर नहीं करते हैं केवल ग्रामसभा का पद लेकर केवल ब्लॉक पर बैठते हैं सरकार से निवेदन है कि ऐसे लोगों पर तत्काल कार्रवाई करके उनके ग्राम विकास अधिकारी पद से मुक्त कर दिया जाए नहीं तो जनता इस चौपाल के बाद सीधे ब्लॉक पर चौपाल लगाने का मन बना रही है जिसकी जिम्मेदार ब्लॉक के अधिकारी की होगी उपस्थित लोगों में अभय सिंह,सौरभ सिंह,लखविंदर वनवासी,जामवंत वनवासी,सबलू वनवासी,व आत्मा राजभर के साथ साथ सौकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे

संवाददाता राजेश  गुप्ता की रिपोर्ट

चन्दवक जौनपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें