जौनपुर धर्मापुर में मालती देवी शिक्षा संस्थान में दिनांक 12 3 2021 को निकाली गई दांडी यात्रा
बता दे आपको मालती देवी शिक्षा संस्थान के बच्चों 75 वर्ष गांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मिलकर दांडी यात्रा निकाली दांडी यात्रा में बड़े हर्ष उल्लास से 75 बच्चे शामिल रहे
दांडी यात्रा को धर्मापुर के BDO शकुंतला सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी संजय यादव ने हरी झंडी देकर शुरू किया जो की मालती देवी स्कूल से प्रसाद इंस्टीट्यूट तक निकाला गया
इस मौके पर मालती देवी शिक्षा संस्थान के मैनेजर एनके प्रजापति प्रधानाध्यापक रामकेश प्रजापति राजू यादव सुभाष प्रजापति डॉ उमेश यादव हरेंद्र यादव संजय मौर्य ज्ञानेंद्र कुमार मौर्य योगेंद्र यादव सतीश चंद्र यादव इंद्राज यादव अरुण प्रजापति आदि अध्यापक गण मौजूद रहे ब्यूरो रिपोर्ट जौनपुर
In
