स्टेट बैंक ऑफ इंडिया फ्रेंचाइजी का दरवाजा तोड़कर,चोरों ने उड़ाए लैपटॉप, स्टेप्लाइजर, और नगदी

0
0

जौनपुर/ खुटहन :-थाना क्षेत्र के अंतर्गत पटैला बाजार की सब्जी मंडी में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया फ्रेंचाइजी की दुकान का सामने का दरवाजा तोड़कर अंदर रखे लैपटॉप स्टेबलाइजर और आठ हजार रुपए चोरों ने लूट लिया।

पटैला बाजार की सब्जी मंडी में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया फ्रेंचाइजी सुभाष निगम की दुकान का रात को सामने का दरवाजा तोड़कर अंदर रखे लैपटॉप, स्टेबलाइजर और आठ हजार रुपए चोरों ने लूट लिया। सुबह होते ही सब्जी मंडी में जब अन्य लोग अपनी दुकान खोलने के लिए आए तो उनकी नजर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया फ्रेंचाइजी पर पड़ी तो लोगो ने देखा कि फ्रेंचाइजी का दरवाजा टूटा हुआ था लोगों में हलचल मच गई। सूचना पर पहुंचे सुभाष निगम ने 112 नं० पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की ।
सूचना के अनुसार राजेश कुमार वस्त्रालय पटैला की दुकान की पीछे दीवाल की सेंध लगाकर चोर अंदर घुस गए और अंदर रखे कपड़े व नगदी उठा ले गए तथा काफी नुकसान हुआ । पटैला बाजार में अन्य दुकानों में भी सेंधमारी की आशंका रही। चोरों का आतंक इतना बढ़ चुका है कि अन्य दूकानदारों की नींद उड़ गई है जो चिंता का विषय बना हुआ है । अभी पुलिस उसका सुराग ही नहीं लगा पाई है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें