यूनियन बैंक द्वारा आयोजित शिविर में 15 यूनिट हुआ रक्तदान

0
135

जौनपुर- अमर शहीद उमा नाथ सिंह जिला अस्पताल में सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अग्रणी बैंक जौनपुर के तत्वाधान में क्षेत्रीय प्रमुख कुंदन कुमार सिन्हा ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। क्षेत्रीय प्रमुख ने बताया कि इस अभियान द्वारा कुल 15 यूनिट रक्तदान बैंक के विभिन्न अधिकारियों द्वारा किया गया। श्री सिन्हा ने मनुष्य की हिंसात्मक प्रवृत्ति और स्वार्थ में अंधे होकर एक दूसरे के खून के लिए प्यासे मनुष्य को जागरूकता का संदेश दिया कि मनुष्य का रक्त नाड़ियों में बहना चाहिए नालियों में नहीं।उन्होंने कहा कि आज मनुष्य बैर, नफरत और हिंसा की आग में इस कदर जल रहा है कि वह एक दूसरे का खून बहाने पर आमादा हो गया है यदि यही खून इंसान का जीवन बचाने के लिए प्रयोग किया जाए तो हमारा जीवन सार्थक हो जाएगा। अभियान का संचालन कर रहे उप क्षेत्रीय प्रमुख अनिल कुमार सिन्हा ने रक्तदान को अत्यंत पुनीत और परोपकार का कार्य बताते हुए इसे महाअभियान बताया । उन्होंने आम जनमानस से अपील किया कि ऐसे नेक कार्य में सभी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और आगे आएं। अग्रणी जिला प्रबंधक उमाशंकर ने आयोजित कार्यक्रम की जमकर सराहना की। मौके पर क्षेत्रीय कार्यालय एवं विभिन्न शाखाओं से जुड़े अधिकारी गण मौजूद रहे।

In