जौनपुर – जिले के पराहित ग्राम सभा निवासी एक भू माफिया मुनिलाल यादव ने अपने ही गाँव के निवासी चंद्र शेखर मिश्रा की पैतृक जमीन के आंशिक हिस्से में जबरन अवैध कब्जा करके छप्पर एवं गुमटी रख लिया है। जिसकी सूचना चंद्र शेखर मिश्रा ने उपजिलाधिकारी मछलीशहर को लिखित प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार की है एवं उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र के माध्यम से लिखित शिकायत किया है जनपद में बेखौफ भू माफियाओं के आतंक का कहर निरंतर जारी है जो चिंता के साथ-साथ जांच का विषय बना हुआ है। राजश्व निरीक्षक एवं लेखपाल द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया निरीक्षण में भूमाफिया मुनिलाल यादव द्वारा पैतृक जमीन पर कब्जा दिखा । लेकिन दबंग किस्म का व्यक्ति मुनिलाल यादव राजश्व निरीक्षक उपजिलाधिकारी मछलीशहर के आदेश की अवहेलना करते हुए लगातार धमकी पे धमकी दिए जा रहा है और कहता है कि मैं गुमटी नही हटाऊंगा और ना ही छप्पर हटाऊंगा। मेरा न तो तुम कुछ उखाड़ सकते हो और न ही प्रशासन ही कुछ उखाड़ सकता हैं। उधर योगी सरकार भूमाफिया के ऊपर बुलडोजर चलवाने की बात कर रहे और इधर भूमाफिया बिना किसी डर के भूमि को कब्जे किये जा रहे है सरकार जो दावा कर रही हैं। यहां वे दावे फेल होते नजर आ रहे हैं। उधर उपजिलाधिकारी के आदेशों का पालन नही किया जा रहा है साथ मे भूमाफिया का मन बहुत आगे बढ़ता जा रहा है। अब ऐसे में इन मनबढ़ लोगो का क्या प्रशासन कुछ कर पाएगी या नही। इस बात की सूचना प्रशासन को दे दी गई अब देखना यह है की इन मनबढ़ लोगो पर कार्यवाही कितनी तेजी से होती है।
भू माफिया धड़ल्ले से कर रहे हैं मन मानी पैतृक जमीन पर भू माफिया मुनिलाल यादव ने किया अवैध कब्जा
In