500 से 1000 भत्ता न देने पर लाइनमैंन ग्रामीणों की काटी बिजली दलित बस्तियों में आक्रोश का माहौल नहीं हो पा रही है ऑनलाइन पढ़ाई

0
0

शाहगंज (जौनपुर) :- ब्लॉक खुटहन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गुलामीपुर पोस्ट पटैला में दलित बस्तियों में लाइनमैन अजय सिंह के मनमानी के कारण पूरा दलित बस्ती अंधेरे में गुजारा कर रहा है जिसके चलते पूरे ग्रामीणों में आक्रोश भरा हुआ है

बता दे गाव में बिजली न आने से बच्चों कि ऑनलाइन पढ़ाई भी नहीं हो पा रही है
बता दे अपको
ग्राम गुलामीपुर पोस्ट पटैला ब्लॉक खुटहन तहसील शाहगंज जौनपुर में अजय सिंह एरिया लाइनमैन के द्वारा ग्राम गुलामीपुर की दलित बस्तियों में अंधेर का जुल्म ढाया जा रहा है ग्रामीणों का कहना है कि
अजय सिंह लाइनमैंने ने दलित बस्तियों का बिजली कनेक्शन ट्रांसफार्मर के पास से काट दिए और तार को भी सीज कर दिए जिसके द्वारा गांव के सारे लोग अंधेरे में जी रहे हैं
गांव के लोगों का आरोप है कि अजय सिंह द्वारा दलित बस्तियों में हर हफ्ते हर घर के पीछे 500 से 1000 भत्ता वसूली करते थे ग्रामीणों ने भत्ता देने से इनकार किया तो अजय सिंह लाइनमैन ने अपना दबदबा बनाते हुए बस्ती की पूरी लाइन कनेक्शन काट दिए
ग्रामीणों का कहना है जेई की मिली भगत से लाइन को काट दिया गया है

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें