कोचिंग जा रहे बच्चे को बाइक सवार ने मारी टक्कर

0
93

मानी कलां/खेतासराय

खेतासराय थाना के अंतर्गत मानी कलां गांव में शुक्रवार को शाम के समय लगभग 4:45 बजे कोचिंग जा रहे बाइक सवार युवक ने मारी टक्कर। घायल बच्चे की पहचान निशांत कुमार बिंद उम्र लगभग(11 वर्ष) पुत्र प्रदीप कुमार बिंद ग्राम झांसेपुर का निवासी है। जिसके सिर ,चेहरे ,और पैर में काफी चोट अायी है तथा बच्चे की साइकिल बुरी तरह छतीग्रस्त हो गई है। बाइक सवार बच्चे को टक्कर मार मौके से फरार हो गया। लेकिन बाइक सवार की पहचान नहीं हो पाई है। परिजनों को जब यह सूचना मिली तो आनन फानन में पहुंच बच्चे को पास के एक क्लीनिक पर दिखा इलाज करवाया ।

पत्रकार धर्मराज की रिपोर्ट

In