खेतासराय/ जौनपुर मिली जानकारी के अनुसार ग्राम ढंढवारा कला निवासी दीपक कुमार का कहना है कि कल 12:00 बजे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया , खेतासराय बैंक में पहुंचकर बीस हजार का विड्राल फॉर्म भर कर बीस हजार दीपक कुमार ने निकले तथा कैशियर से पन्द्रह हजार रूपए और विकड्राल फॉर्म में माध्यम से निकालने को कहा तो कैसे ने कहा कि सामने बैठे बैंक मित्र के पास से पैसे निकाल लो , इससे ज्यादा नहीं दे सकता हु l परिसर में बैठे बैंक मित्र के बारे में बताया l जब दीपक कुमार ने बैंक मित्र से बोला की पन्द्रह हजार रूपए जरूरत हैl तो बैंक मित्र ने आधार कार्ड से पैसे निकालने का कोशिश किया l लेकिन पैसा तो निकला लेकिन बैंक मित्र वाले ने दीपक से बोला आप के अकाउंट में पैसा नहीं हैl दीपक निराश होकर के अपने घर की तरफ चला आया उसके कुछ समय बाद तुरंत अपना गाड़ी उठा करके या के मास न्यूज़ के पत्रकार के पास आया उसके बाद अपना आप बीती दीपक ने पत्रकार से सारी बातें बताई l उसके बाद दीपक और के मास न्यूज के पत्रकार ने पहले पास के जनसेवा केन्द्र पर जाकर बैलेंस चेक कराया तो पन्द्रह हजार रूपए का ट्रांजैक्शन शो कियाl जिसकी रसीद लेकर दीपक कुमार वापस बैंक मित्र के पास जाया गया और बैंक मित्र से डिटेल मांगी गई , तो आनाकानी करते हुए कहासुनी कर ली जब दीपक कुमार ने कहा की उसके पास खाते का ट्रांजैक्शन का विवरण है l तो कुछ समय के बाद बैंक मित्र ने पन्द्रह हजार रूपए निकल कर दिए और किसी से ना कहने की बात कहीl
पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट