नवागत थानाध्यक्ष यजुवेंद्र कुमार सिंह से केंद्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन नई दिल्ली, जौनपुर इकाई एवं केमास न्यूज की टीम के साथ शिष्टाचार मुलाकात

0
343

शाहगंज/जौनपुर जिले में अभी दो दिन पूर्व ही पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सहानी ने जिले के आधा दर्जन थाना प्रभारियों का तबादला किया है जिसमें रामपुर, खेतासराय, सराय ख्वाजा , बख्शा आदि थानों पर तबादला हुआ है और जिसमें लगभग नवागत थाना प्रभारी ने अपने अपने नए थानों पर अपना कार्यभार संभाल सम्बंधित मामलों पर निस्तारण में भी जुट गए है l आपको बता दें कि खेतासराय थाना में आए थाना प्रभारी यजुर्वेद कुमार सिंह ने शिष्टाचार मुलाकात के माध्यम से केंद्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन नई दिल्ली जौनपुर इकाई के पदधिकारियों एवं केेमास न्यूज के पत्रकारों से बातचीत की जिसमें हीरा मणि गौतम (सब ब्यूरो चीफ जौनपुर), डॉ बी० डी० भरद्वाज( जिला मीडिया प्रभारी) , संदीप कुमार (सचिव ) डॉ केशव प्रसाद ( तहसील उपाध्यक्ष),सोनू बौद्ध (जिला युवा अध्यक्ष ), सोनू बौद्ध (जिला युवा अध्यक्ष , शाहगंज तहसील संवाददाता संजय कुमार , पत्रकार विजय कुमार,  ने मिलकर आने की बधाई दी और उनके द्वारा जनता को निष्पक्ष न्याय की उम्मीद की l

In