चंदवक(जौनपुर) थाना चंदवक एवं केराकत की संयुक्त टीम स्क्वाड सर्विलांस पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ मुठभेड़ में बीती रात तीन शातिर बदमाश देवलासपुर मूसहरिया हरिहरपुर मार्ग के निकट घेरा बंदी कर बदमाशों को धरदबोचा । गिरफ्तार के साथ एक बदमाश के पैर में लगी गोली बदमाशों के पास से दो मोटरसाइकिल दो जिंदा कारतूस दो तमंचा नगदी समेत कई सामान बरामद हुआ।
पत्रकार
सुनील कुमार यादव
के. मास न्यूज
In