शाहगंज/जौनपुर :-जिले के थाना व कोतवाली शाहगंज क्षेत्र के ग्राम निजामपुर में बुधवार की रात बरात आयी घरात मालिक ने बारात मालिक से 200 बराती मांगे थे लेकिन बारात में 300 लोगों को आने को लेकर आए इसी वजह से चारपाई और कुर्सी कम पड़ने लगी जब बारात मालिक ने घरात मालिक से कुर्सी और चारपाई मागा तो घराती मालिक फिर से टेंट वाले को बोले जाकर के चारपाई और लेकर ट्राली से सटा हुआ एक बराती अपना चारपाई बिछाकर के सोया था जब छपाई में ट्राली से लगा चारपाई टूट गई उसके बाद बारातियों ने मिलकर ट्रैक्टर के ड्राइवर को मारना शुरू कर दिए उसके बाद बराती भागने लगे यह घटना मालूम चला घरात मालिक को मौके पर पहुंचकर के सारे बारातियों को घेर कर के ले आ करके अपने आंगन में बैठा दिये उसके बाद 112 नंबर पर फोन किए 12:00 बजे रात में पुलिस आई और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर के शादी को संपन्न कराया l
पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट