जौनपुर/ हीरा मणि गौतम सबब्यूरो चीफ द्वारा जिला सूचना कार्यालय में साप्ताहिक समाचार पत्र देते हुए मकर संक्रांति और गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी

0
257

जौनपुर/ जनपद के जिला सूचना कार्यालय में के-मास न्यूज सब ब्यूरो चीफ हीरा मणि गौतम के द्वारा
जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय को अपना समाचार पत्र तथा नियुक्ती पत्र दिया और मकर संक्रांति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दी।
जिसमें के मास न्यूज नेटवर्क टीम के सम्मानित पत्रकार भी मौजूद रहे। सूचना अधिकारी व्यस्त होने के कारण अपने सम्मानित पदाधिकारी अमित से मिलने को कहा,जिनसे मिलकर परिचय दिया और बातचीत की गई और पेपर दिया गया
सब ब्यूरो चीफ हीरा मणि गौतम

In