जौनपुर जिले के मल्हनी बाजार स्थित प्राथमिक विद्यालय में अध्यापकों की मनमानी सामने आई
आपको बता दें कि जहा सरकार शिक्षा को लेकर तरह-तरह अभियानों के तहत बच्चो को प्राथमिक विद्यालय से जोड़ने का काम कर रही है। वही विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और अध्यापको के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा सरकार के सारी मेहनत पर पानी फेरने का काम कर रही है
आएशा ही एक मामला मल्हनी बाजार के प्रा०वि० के प्रिंसिपल किरन श्रीवास्तव से जब पत्रकारों ने शिक्षा , सफाई और मिड डे मील के बारे में सवाल किया तो आना-कानी करने लगी और जब बच्चो के भोजन के लिए बैठे खाली प्लेट लेकर क्यों बैठे है जब की समय 10: 53 तक तो किरन श्रीवास्तव ने धौंस देते हुए कहा कि मेरा काम फाइल व्यवस्थित करने का है न की विद्यालय के अन्य व्यवस्था को लेकर और न ही सफाई को लेकर प्रधान से बात करे l
और जब प्रधान से बात की गई लेट राशन को सफाई को लेकर तो प्रधान प्रतिनिधि मुकेश कुमार गुप्ता ने आना कानी करते हुए सफाई कर्मी पर ब्लेम कसने लगे l मौके पर उपस्थिति अध्यापक ने बताया कि
आए दिन सफाई कर्मी अनुपस्थित रहते हैं और वह भी बिना किसी सूचना दिए l विद्यालय के अध्यापक ने बताया कि विद्यालय परिसर में कूड़ा कचरा आए दिन जमा रहता है l
ब्यूरो रिपोर्ट/ हीरा मणि गौतम