नूरजहां गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 100% रिजल्ट आया खुशी का माहौल

0
199

शाहगंज (जौनपुर )का रिजल्ट घोषित नूरजहां गर्ल्स हाय सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षा में 100% प्रतिशत रिजल्ट आया है । जिसमे उम्मे हबीबा पुत्री अबू सैद और मिस्बाह खान पुत्री मोहम्मद आजम ने 85.66 फीसदी अंक हासिल किए और स्कूल में पहले स्थान पर रहीं ।जिसमे अपने कुल खानदान व क्षेत्र का नाम रोशन किया। उम्मेे नज़वा पुत्री आफताब आलम ने 84 फीसदी अंकों के साथ दूसरा और सदफ पुत्री महताब आलम ने 83.5 फीसदी अंकों के साथ चौथा स्थान हासिल किया । सभी छात्राओं को प्रबंधक परवेज आलम भुट्टो ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की छात्राओं को लोग बधाई दे रहे और मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार कर रहे हैं।
संवादाता विनोद कुमार

In