उखाड़े खडंजे को पुनः स्थापित यथास्थिति करने के लिए ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा दिया गया नोटिस

0
250

जौनपुर-खुटहन ब्लाक के अंतर्गत ग्राम खेताबपुर (खरताबपुर)पोस्ट डेहरी में 4 वर्ष पूर्व बैठाया गया खड़ंजा अराजक तत्वों के द्वारा उखाड़ दिया गया और गांव का रास्ता बाधित कर दिया गया जिससे गांव वालों ने विरोध किया की उनके घर से निकलने का बस एक ही रास्ता है जो कुछ दबंग लोगों के कारण खड़ंजा को उखाड़कर रास्ते को बाधित कर दिया गया जिसकी सूचना उन्होने थाना सरपतहां दिया और ब्लॉक अधिकारी को भी सूचित किया सूचना पर ग्राम विकास अधिकारी कृष्ण कुमार यादव के द्वारा इस मामले को संज्ञान में लेते हुए श्री हरीश चंद्र पुत्र राम आधार के प्रार्थना पत्र पर अमल करते हुए महेंद्र प्रताप गणेश कुमार धर्मेंद्र कुमार व सुरेश कुमार पुत्र स्वर्गीय राम बहाल द्वारा हरिशचंद्रपुर रामआधार के पत्र के क्रम में खड़ंजा उखाड़ने के आरोप में कार्यालय मुख्य विकास अधिकारी जौनपुर पत्रांक संख्या 4294 दिनांक 16/02/ 2022 एवं खंड विकास अधिकारी कार्यालय पत्रांक 778 दिनांक 26/03/ 2022 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया जो की पंचायती राज्य स्तर के तहत जिला पंचायत राज अधिकारी महोदय को बिना सूचना दिए खड़ंजा उखाड़ने का प्रावधान नहीं है जिसके कारण उपर्युक्त को सूचित किया गया कि उक्त खड़ंजा को यथास्थिति लगवाने के लिए सख्त निर्देश दिया गया अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ पंचायती राज एक्ट कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई हेतु बाध्य होंगे जिसमें संपूर्ण जिम्मेदारी खडंजे को क्षतिग्रस्त पहुंचाए हुए लोगों की होगी।
संवाददाता- विनोद कुमार

In