थाना-खेतासराय जनपद-जौनपुर।* *थाना खेतासराय पुलिस द्वारा 02 वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार

0
156

शाहगंज (जौनपुर)श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के कुशल निर्देशन में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर एवं क्षेत्राधिकारी शाहगंज के निकट पर्यवेक्षण मे तलाश वारण्टी/वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में मुझ थानाध्यक्ष मय हमराह पुलिस बल द्वारा दिनांक 02.06. 2022 को समय 09:30 बजे मय 02 नफर वारंटी 1. सचिन पुत्र दासी 2. अरुण पुत्र दिनेश निवासीगण पोरई खुर्द थाना खेतासराय जनपद जौनपुर को उनके घर से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर सम्बन्धित न्यायालय भेजा जा रहा है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–*
1. सचिन पुत्र दासी निवासी को पोरई खुर्द थाना खेतासराय जनपद जौनपुर
2.अरुण पुत्र दिनेश निवासी पोरई खुर्द थाना खेतासराय जनपद जौनपुर
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1.SO यजुवेंद्र कुमार सिंह थाना खेतासराय जनपद जौनपुर
2.उ0नि0 राकेश कुमार सिंह
थाना खेतासराय जनपद जौनपुर
3.का0 शिवाधार भारती 4. का0 सुजीत कुमार थाना खेतासराय जनपद जौनपुर

संवाददाता संजय कुमार गौतम की रिपोर्ट

In