जौनपुर /मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुल भूषण शुक्ल के निर्देश पर प्रयागराज जिला अध्यक्ष की संस्तुति पर संगठन के प्रति निष्ठा लगन समर्पण और सक्रियता को देखते हुए संदीप गुप्ता को जनपद जौनपुर का जिला अध्यक्ष बनाया गया नवनियुक्त जिला अध्यक्ष को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी है और उन्होंने इस बात पर पूर्ण रुप से विश्वास जताया है कि जनपद जौनपुर को मजबूती प्रदान कर संगठन को आगे बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे इसकी औपचारिक घोषणा करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष कुल भूषण शुक्ल ने कहा कि पूर्ण रूप से अपेक्षा की जाती है कि संगठन के उत्तरदायित्व और अपने जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करेंगे और इस कारण भी जिम्मेदारी दी जाती है कि आप पूरी तन्मयता से पत्रकारों के हितों के मुद्दे होने वाले अन्याय अत्याचार और शोषण के विरुद्ध तथा पत्रकारों के अधिकारों के लिए आगे आकर संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे इस अवसर पर संघ के तमाम पदाधिकारियों ने बधाई दी है जिला अध्यक्ष ने राष्ट्रीय तथा प्रदेश नेतृत्व के इस फैसले को सर्वमान्य और सर्वोपरि मानकर स्वीकार किया है उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व का जो भी निर्णय है वह हमें स्वीकार है, हमें जो भी जिम्मेदारी सौंपी गई है हम उसका पालन करेंगे हम अपने आपको संगठन का एक मामूली सा कार्यकर्ता मात्र समझते हैं हमारा केवल एक ही उद्देश्य है इस संगठन की मंशा पर खरा उतरना इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जाने पर उन्होंने कहा कि हमारा उत्तरदायित्व और जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है इसके लिए चाहे जो भी त्याग और बलिदान करना होगा हम पूरी तरह से तैयार हैं आने वाली आंच सबसे पहले हमारे ऊपर आएगी उन्होंने जिले के पत्रकार बंधुओं से सहयोग की अपेक्षा की है और सबको साथ लेकर चलने की बात कही है।
संदीप गुप्ता बने मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष
In