खेतासराय (जौनपुर)थाना खेतासराय के अंतर्गत ग्राम अब्बोपुर में आज दिनांक 08/06/ 2022 को समय 13:30 बजे सोहन लाल बिंद पुत्र बंसराज बिंद निवासी लतीफपुर थाना खेतासराय जनपद जौनपुर द्वारा सूचना दिया गया कि मेरे पिता लालजी बिंद पुत्र लखू बिंद उम्र करीब 70 वर्ष निवासी अब्बोपुर थाना खेतासराय जनपद जौनपुर को जहर देकर मार दिया गया है ।
आपको बताते चलें कि लालजी बिंद की पत्नी लगभग 25 साल पहले उन्हें छोड़कर बगल के गांव लतीफपुर में दूसरी शादी बंसराज बिंद से कर ली तब से लालजी अपने भतीजे के साथ अपना जीवन यापन कर रहे थे उनके उनके भतीजे सुख-दुख बीमारी में उनके साथ रहकर उनकी सेवा करते थे और उनकी पत्नी उनका कोई संबंध ना था जांच में पाया गया कि मृतक लालजी पुत्र लखू की पत्नी चंपा देवी 35 वर्ष पूर्व बंसराज पुत्र मिट्ठू निवासी लतीफपुर थाना खेतासराय जनपद जौनपुर से शादी कर ली थी मृतक लाल जी काफी समय से बीमार था फालिस मारी थी जिसकी देखरेख मृतक का भतीजा राजू पुत्र बलिहारी निवासी अब्बोपुर थाना खेतासराय जनपद जौनपुर द्वारा की जा रही थी कि सुबह पुनः फालिस मार दी जिससे इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर मृत्यु का सही कारण जानने के लिए पंचायत नामा व पोस्टमार्टम एवं अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है
लायन आर्डर की कोई समस्या नहीं है
संवाददाता विनोद कुमार
पिता से 25 साल से दूर रह रहे बेटे ने लगाया आरोप उसके पिता की देखरेख कर रहे उसके चचेरे भाई पर जहर खिलाने का आरोप
In