शाहगंज(जौनपुर)-शाहगंज क्षेत्र के अंतर्गत ब्लॉक खुटहन के ग्रामसभा बनहरा के पूर्वी बस्ती मे 25 साल राजनीति के चक्कर में आज भी नहीं हो पाए नाली खड़ंजा और रास्ते का निर्माण और रास्ते को लेकर दुर्दशा बनी हुई है जैसा लगभग 25 वर्षों से कई बार लेखपाल व अन्य अन्य प्रधान की उपस्थिति में राम अवध के चक से बबलू के चक नाला तक नापा गया है जिसके उपरांत भी आज तक रास्ते का निर्माण नहीं हो पाया बीते पंचवर्षी में मौजूदा रहे प्रधान द्वारा भी कई बार आश्वासन दिया गया लेकिन इस बात से बात टाल दी गई कि अभी खेत में फसल है या जिसका खेत है वह अपना चकबंदी कराएगा तभी या अन्य कारण है कि कोई अन्य लोग उसको रोक रहे हैं तथा गांव के समस्त लोग रास्ते को लेकर बहुत ही परेशान हैं बरसात मे बच्चों के स्कूल आना जाना और बरसात में रास्ते की दुर्दशा खेतों की मेड़ों से लोग आ जा कर अपना दिन गुजार रहे हैं पुनः खेत की फसल कटने के बाद लोग अपने खेतों में बीज बोने के लिए तैयार हैं जिससे बाद में फिर रास्ता बाधित का बहाना हो जाएगा बरसात के समय में पानी के ना निकलने से गांव में विवाद बना रहता है लोग कई दिनों तक अपने घर से बाहर पानी में निकल निकल कर अपना काम काज करते और राजनीतिक आश्वासन का जुल्म उठाते हैं। ग्रामीण लोगों की आशाएं बिल्कुल ही खत्म हो गई अब कुछ नहीं होने वाला सारा विकास राजनीतिक बातों में ही होता है वास्तव में कुछ नहीं 25 सालों से उनकी आशा, निराशा में बदल गई। ग्रामीण विकास की आशा को नई दिशा देने के लिए युवा भीम सेना संगठन ने ग्रामीण विकास के लिए कदम उठाया है तथा एसडीएम शाहगंज को रास्ते की बात को लेकर ज्ञापन संगठन के के माध्यम से देखकर ग्रामीण समस्या को सुलझाने का आश्वासन दिया गया।
संवाददाता विनोद कुमार