जौनपुर:- जिले के शाहगंज तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा फिरोजपुर के रहने वाले हीरालाल उर्फ गोनू पुत्र बैजनाथ निवासी हैं l मिली जानकारी अनुसार बता दें कि सोमवार शाम लगभग 3:00 बजे हीरालाल की पुत्री एकता कुमारी बालिका इंटर कॉलेज अकबरपुर कक्षा 8 की छात्रा है ।जिसका नाम एकता है , विशुनपुर चौराहे पर फोटो बनवाने के लिए गई थी l एकता दुकान बंद होने के कारण दूसरी दुकान की ओर जा ही रही थी कि चौराहे पर टेंपो में बैठी तीन महिला ने एकता को बुलाया लेकिन एकता ने मना किया कि हम नहीं आएंगे तो महिलाओं ने एकता को जबरदस्ती पकड़कर टेंपो में बिठा लिया है lऔर मुंह बांध दिया टेंपो से लेकर शाहगंज दादर पुल पर एकता को छोड़ दी और एकता को स्टेशन की तरफ जाने के लिए बोल दिया l स्टेशन पर स्कूली ड्रेस देखकर जीआरपी पुलिस ने एकता से पूछताछ की तो एकता ने किसी तरह अपने पापा का नाम बताया l। मिली जानकारी सूचना पाकर घर वालो को अवगत कराया गया, तो घरवाले जाकर एकता को घर वापस लाएं , एकता और उसके के पूरे परिवार के लोगो ने जीआरपी पुलिस को ईश्वर के रूप में आकर बेटी के बारे में जानकारी देते हुए और बेटी एकता को सकुशल वापस पाने पर धन्यवाद दिया।
ब्यूरो रिपोर्ट, जौनपुर