नाली जाम होने की वजह से जनता हुई परेशान

0
22

जिला जौनपुर थाना कोतवाली शाहगंज ग्राम सभा ग्राम समसा हुई नाली जाम जिसे लेकर ग्रामवासी हुए परेशान नहीं सफाई कर्मी नाली को किया साफ नाली जाम होने के कारण घरों में जाने लगा पानी ग्राम वासियों ने बहुत बार सफाई कर्मी को रिक्वेस्ट किया रिक्वेस्ट किया नहीं सुना बहुत ग्राम प्रधानों के पास जा जाकर जा जाकर हुए ग्राम वासी परेशान लोगों के बताने के अनुसार नहीं प्रधान सफाई कर्मी हुआ वह प्रधान नहीं कभी देखने आते हैं नाली जाम है या साफ है या और किसी समस्याओं को सुनने को राजी नहीं है बोलने के बाद वह धमकी देता है जो कुछ मेरा करना हो कर लीजिएगा मैं इस कार्य को सफाई कर्मी अथवा अपने आप को नहीं करूंगा

पत्रकार के कलम की ताकत

In