जौनपुर / खुटहन सरकार एक ओर जहां बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है और बेटियों को हर संभव मदद कर शिक्षित करने का प्रयास कर रही है तो वही कुछ दुष्ट प्रवृत्ति के व्यक्ति आए दिन इन सभी प्रयासों को विफल करने में नजर आ ही जाते हैं ऐसा ही एक मामला खुटहन थाना क्षेत्र के लोहरा के पाही स्थित बालिका विद्यालय का है जहां के अध्यापक ओमप्रकाश यादव (४५वर्ष)ने अपने ही विद्यालय की कक्षा सात की नाबालिक छात्रा जिसका नाम रश्मि (बदलाहुआनाम)के साथ जबरजस्ती ढंग से छेड़खानी की l विद्यालय में छात्रा का नाम कंचन है, जो गरीब परिवार से हैl
आपको बता दें कि घटना दिनांक 7/12 /2022 दिन शुक्रवार की है l और यह प्रकाश में तब आया जब उसी गांव के ग्राम प्रधान व अध्यापक के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हुआl
जिसमें अध्यापक के द्वारा की गई बातचीत में यह भी कहा गया है कि यह दूसरी बार की छेड़खानी का मामला है l इसके पहले शेखुपुर सुतौली में भी अध्यापक ओमप्रकाश यादव के द्वारा ऐसा घृणित कार्य पहले भी किया है l जिसमे वह बच गया l शायद यही कारण है की मनचले अध्यापक ने दूसरी बार भी ऐसा घृणित कार्य किया, अन्यथा अगर उस वक्त कोई कार्यवाही हुईं होती तो शायद दुबारा फिर से मनचले अध्यापक ओमप्रकाश यादव की जबरजस्ती छेड़खानी की शिकर यह छात्रा न होती l
एक तरफ़ बालिका विद्यालय के अध्यापक ग्राम सभा के प्रधान से मामले को दबाने और अध्यापक को बचाने में लगे हैं तो वही अध्यापक और ग्राम प्रधान की भी बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है l लेकिन फिर भी अभी तक मनचले अध्यापक पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई है l
सोचने की बात तो यह है कि यदि ऐसे की छात्राओं के साथ होता रहा तो आम जनमानस अपनी बेटियों को विद्यालय कैसे भेजेगा l
अब देखना यह है कि कब प्रशासन के कान पर जु रेगेेगा और मामले पर कार्यवाही होगी l
सब ब्यूरो चीफ हीरा मणि गौतम