शाहगंज/जौनपुर – जिले के शाहगंज क्षेत्र के सरपतहा थाना के अन्तर्गत बांधगांव चौराहे पर राम पलट यादव के कमरे में इंद्रेश कुमार ग्राम. पो . गैरवाह हटिया थाना सरपतहा ने अपनी रोजी-रोटी चलने के लिए जन सेवा केन्द्र खोला था जिस पर दिनांक 04/02/2023 की बिति रात में चोरों ने किया हाथ साफ मिली जानकारी अनुसार आप को बता दें कि इंन्द्रेश कुमार का आरोप है कि प्रतिदिन के भांति जब इंन्द्रेश कुमार ने अपनी दुकान का शटर खोला तो वह दृश्य देख कर आश्चर्यचकित रह उन्होंने देखा कि उनके दोनों लैपटॉप बायोमैट्रिक डिवाइस तथा एटीएम मशीन व नगद रखे 4से5 हजार रुपऐ दुकान से गायब मिले इधर उधर तलाश करने पर उनकी नजर दुकान में लगी खीड़की पर पड़ी जिसका सरिया मौके पर कटी हुई मिली जिसको देख कर वो दंग रह गये जिसके बाद मामले कि सम्पूर्ण जानकारी डायल 112 पर सुचना दी प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जांच कर उचित कार्यवाही किया जायेगा
जन सेवा केन्द्र पर चोरों ने किया हाथ साफ
In