जौनपुर/ब्लॉक सुईथाकला क्षेत्र के अंतर्गत अंतर्गत – कंपोजिट विद्यालय बसौली मे छात्र छात्राओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने के बारे भरपूर प्रयास जारी जिसमें प्रधानाध्यापिका उषा सिंह ने कहा कि बच्चे खेल खेल में जटिल विषय वस्तु को भी सरलता से समझ लेते हैं। बिना किसी मानसिक दबाव के छात्र सहज रूप में कठिन विषय वस्तु को भी सरलता से ग्रहण कर लेते हैं। छात्रों और छात्राओं का नियमित रूप से टेस्ट लिया जाता है जिससे उनके शैक्षिक स्तर का पता चलता है और छात्रों के अंदर एक प्रतियोगिता की भावना उत्पन्न होती है जिससे एक दूसरे से आगे बढ़ने की होड़ लग जाती है । इस कार्य को नजर रखते हुए प्रोजेक्टर के द्वारा बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने का सरल उपाय है इससे बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है इसके अतिरिक्त उनकी पढ़ाई लिखाई का एक सकारात्मक माहौल उत्पन्न होगा।उन्होंने अध्यापकों की कार्यशैली, कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहते हुए ।समर्पण के साथ सुचारू रूप से शिक्षा प्रदान करने के कार्यों की सराहना की। मौके पर प्रधानाध्यापक अंजनी कुमार सिंह, सहायक अध्यापक इंद्रसेन तिवारी, वीरेंद्र प्रताप तिवारी, अमरजीत यादव, राजकुमार यादव, राजेश श्रीवास्तव ,शारदा बिंद, ममता, दिव्यांका तिवारी, राकेश कुमार, बिंदुमती सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
तहसील शाहगंज संवाददाता विनोद कुमार
नई तकनीकी के माध्यम से छात्रों को सहज तरीके से शिक्षा के प्रति किया जा रहा जागरूक
In