जौनपुर-खुटहन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बनहरा गांव के 37 वर्षीय युवक की ट्रक के चपेट में आने से हुई दर्दनाक मौत। सूचना के अनुसार बनहरा गांव निवासी बुद्धू प्रजापति पुत्र झिगुरी प्रजापति काफी दिनों से कानपुर में रहकर अपने परिवार का पेट पालने के लिए रोजी-रोटी हेतु काम कर रहे थे। घटना 29 जनवरी 2022 दिन शनिवार को शहर मे सुबह उठकर रोजमर्रा की तरह शौच के लिए जा रहे थे सड़क क्रास करते हुए अचानक ट्रक की चपेट में आने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई। शोर-शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर भेज लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार और गांव में कोहराम मच गया इतना ही नहीं पूरे गांव में शोक की लहर गूंज गई परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल हुआ।
संवादाता विनोद कुमार
In