जौनपुर :- जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने क्रोनावायरस के संक्रमण से जनपदवासियों को बचाने के लिए अधिक भीड़भाड़ इकट्ठा ना हो अगर कोई संक्रमित हो तो उसके वायरस दूसरे को संक्रमित ना कर सके। इसलिए यह निर्णय लिया जा रहा है कि कल 24 मार्च से जनपद में सभी मिठाई की दुकानें ,रेस्टोरेंट्स, ढाबा ,चाय की दुकान ,और पान की दुकान सभी थानाध्यक्ष का कड़ाई से पालन कराएं।
In
