*पहले दिया था तहसील क्षेत्र में गुरुवार की बंदी,कस्बे में सोमवार बंदी जारी रहेगी
जौनपुर /शाहगंज :-जिले में बढ़ते करोना प्रकोप को देखते हुए उपजिलाधिकारी शाहगंज ने एक दिन पूर्व ही तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी दुकानों को हर गुरुवार को बंद करने का आदेश पारित किया था।जिसे लेकर खेतासराय बाजार के व्यापारियों में उहापोह की स्थिति बनी हुई थी।दरअसल मामला यह है कि खेतासराय कस्बे में पहले से ही सोमवार की साप्ताहिक बंदी होती है ऐसे में नए आदेश के कारण सप्ताह में दो बंदी होने को लेकर क्षेत्रीय व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी शाहगंज से अनुरोध किया तो अपने आदेश में संसोधन करते हुए एसडीएम ने व्यापार हित को देखते हुए अपने दिए गए आदेश में संशोधन करते हुए स्तिथि को स्पष्ट किया कि अब स्थानीय कस्बा में पूर्व की तरह सोमवार के दिन दुकानें बन्द रहेंगी।अन्य दिन शासन द्वारा निर्धारित दुकानें खुलेंगी
