कौशाम्बी :- योगी सरकार ने दिया उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में प्रत्येक दिन अलग-अलग दुकानदारों की करोना जांच की सैंपलिंग का निर्देश*
*तिल्हापुर कौशांबी* व्यापारियों के कोरोना की जांच के लिए अलग-अलग दिन का रोस्टर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनाया गया है इसके लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है जिले के नेवादा ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ललित कुमार ने बताया 1 नवंबर से 12 नवंबर तक नेवादा ब्लॉक के सभी मार्गों में रोज दुकानदारों की सेंपलिंग कोरोना की इलेक्ट्रिक जांच की जाएगी उसके लिए डॉ ललित कुमार अपने टीम के साथ तिल्हापुर मोड़ बाजार में जांच करते हुए डॉक्टर ने बताया कि प्रत्येक दिन हमारी टीम नेवादा ब्लाक के मार्केट में दुकानदारों के पास जाकर जांच करेगी
प्रत्येक दिन अलग-अलग दुकान को चयनित किया जाएगा जैसे कि आज इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रीशियन की जांच की जा रही है तो दूसरे दिन जैसे मिठाई की दुकान नाई की दुकान किराने की दुकान आदि की हमारी टीम उनके दुकान पर पहुंच कर उनकी सेंपलिंग लेकर जांच करेगी जांच के दौरान डॉ ललित अपने टीम प्रदीप कुमार वर्मा, राजेश कुमार, अरविंद कुमार वार्ड ब्याय रमेश कुमार के साथ मौजूद रहे
रिपोर्ट मोहन लाल गौतम ब्यूरो चीफ के मास न्यूज कौशाम्बी 9005473451