कड़ा (कौशांबी) :- तहसील सिराथू के देवीगंज कस्बे में स्टेट बैंक में तैनात मैनेजर ग्राहकों से बदसलूकी कर रहा है और अपना बैंक में बैठकर वह खुद का पर्सनल काम करते रहते है बैंक के ड्यूटी के समय बैंक मैनेजर पूरे समय कंप्यूटर में बिजी रहते हैं कंप्यूटर में वह क्या करते हैं यह जांच का विषय है जब बैंक ग्राहक उसके पास जाते हैं तो उनका कहना होता है कि मुझे 2 घंटे पेपर देने हैं वही बैंक के कंप्यूटर में बैठ कर के न जाने वह क्या करता रहता है अगर कोई ग्राहक उससे जाकर यह कहता है कि हमारा काम कर दीजिए तो कहता है मुझे अभी टाइम नहीं है जब भी कोई जाता है यह यही शब्द बोलता है ग्राहक इस मैनेजर से तंग आ चुके हैं मैनेजर के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं होती दिख रही है जिससे वह अपनी मनमानी करता है।
रिपोर्ट मोहन लाल गौतम ब्यूरो चीफ के मास न्यूज़ कौशाम्बी 9005473451