कादीपुर/सुलतानपुर जिले के थाना दोस्तपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सिजिलपुर मे आज दिनाँक 06/08/2023 को लगभग दोपहर 12 बजे के आस पास नहाने गए दो सगे भाइयों की तालाब में डूबकर मौत हो गई। साथियों के साथ तालाब पर नहाने गए थे जिससे छोटे भाई को डूबता देखकर बड़ा भाई बचाने के लिए तलाब में कूद गया जिसे बचाने के चक्कर में दोनों भाई डूब गए जिससे चीख पुकार होने से आस पास के लोग पहुंच कर दोनो भाईयो को निकाल कर हॉस्पिटल ले कर गए जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सदाराम निषाद के दोनों पुत्रों में एक का नाम आदर्श जिसकी उम्र लगभग 13 वर्ष और दूसरे पुत्र का नाम आदित्य जिसकी उम्र लगभग 9 वर्ष बताई जा रही है। जिस तलाब में दोनों सगे भाईयो की मृत्यु हुई है वह तलाब मनरेगा से खुदवाया गया था। जहां आज दोनों सगे भाइयों की मौत हो गई। जिससे आज रविवार के दिन बच्चों के स्कूल बंद होने के कारण इस तरह का हादसा हुआ। जिससे परिवार एवं पूरे गांव मे कोहराम मचा हुआ है। कहीं न कहीं लापरवाहियों के कारण आए दिन इस इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं फिर भी लोग ध्यान नहीं दे रहे हैं।
के मास न्यूज पत्रकार अशोक कुमार
कादीपुर