कादीपुर/सुल्तानपुर जिले के पयागीपुर चौराहे पर रोड को पार कर रहे वृद्ध रिटायर अध्यापक शैलेन्द्र सिंह आज शाम लगभग 7 बजे अपने घर से रोड को पार कर रहे थे कि अचानक ट्रक के आने से दुर्घटना हो गई। जिसमें रिटायर्ड टीचर शैलेंद्र सिंह ट्रक की चपेट में आ जाने से सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। घायल शैलेंद्र सिंह को वहां पर मौजूद पयागीपुर पुलिस चौकी के स्टाफ की मौजूदगी व आम लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। मौके पर ट्रक UP 53 AT 7729 को कब्जे में ले लिया गया है। वही पर नगर कोतवाल बोले कि कानूनी कार्रवाई चल रही है।
अशोक कुमार पत्रकार
के मास न्यूज कादीपुर सुल्तानपुर
In