अपाची बाइक सवार को ट्रक ने मारी टक्कर मामा भांजे की घटना स्थल पर हुई मौत

0
177

कादीपुर/सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थाना अंतर्गत इनायतपुर पेट्रोल पंप के पास आज दिनांक 04/04/2023 को सुबह मामा और भांजे को ट्रक ने रौंदा। जो कि सुबह घर से निकलकर कानपुर के लिए जा रहे थे कि जैसे ही बांदा टांडा हाइवे पर पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार आ रही ट्रक ने टक्कर मार दिया जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जिसमें गांव के लोग इकठ्ठा हो गए ।और पुलिस को सूचना दी गई जिस पर पुलिस वहा पहुंच कर तत्काल प्रभाव में आकर भाग रहे ट्रक को पकड़ कर थाने में लाया और पुलिस मृतकों के शव को कब्जे लेकर पोस्ट मार्टम की प्रक्रिया में लग गई। ट्रक ड्राइवर गाड़ी को भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन भाग नहीं पाया जिसको कब्जे में लेकर ट्रक को गोशाईगंज थाने में लाया गया है। जिसमें अपाची बाइक सवार शैलेन्द्र गौतम पुत्र गंगादीन निवासी कारी बहार और शैलेंद्र कुमार पुत्र सुरेश कुमार मुइली जयसिंहपुर के मामा – भांजे थे। जिसकी खबर पाकर घर वाले वहां पहुंचे जिसमें उन लोगों का रो रो कर हुए बुरा हाल और घर पर छाया मातम।

के मास न्यूज पत्रकार अशोक कुमार कादीपुर

In