खराब रोड और बेमौसम बारिश बनी दुर्घटना का कारण

0
184

कादीपुर/सुलतानपुर जिले के दोस्तपुर से मुडिला बाजार तक जाने वाले रोड खराब होने की वजह एवं बेमौसम बरसात से कई लोग दुर्घटना होते होते बचे है। जबकि दोस्तपुर से हमीदपुर तक 2-2 बार रोड रिपेयर हुई लेकिन यही मात्र 2किमी हमीदपुर से मुडिला बाजार तक न तो गड्ढा मुक्त हुई और न ही रोड को बनाया गया। जबकि हमीदपुर से मुडिला बाजार तक रोड को एक भी बार न तो गड्ढा मुक्त किया गया और न ही कोई रिपेयर किया गया। जिससे आते जाते राहगीरों को बड़ी ही मुस्किल से मुड़िला बाजार तक जा पाते है। आए दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है। सरकार की गड्ढा मुक्त योजना पर पानी फिरता दिख रहा है। या सरकार के कर्मचारी, अधिकारी या पीडब्लूडी व ठेकेदार इस रोड का पेमेंट ले डकार जा रहे है। कोई भी उनको कुछ नहीं कर रहा है। आखिर में इसका जिम्मेदार कौन है सरकार या विभाग

के मास न्यूज कादीपुर

In