दोस्त पुर/ अखंड नगर आज दिनांक 30/04/24 को बीएसपी के लोक सभा प्रत्याशी 38 सुलतान पुर माननीय श्री उद राज वर्मा उर्फ पंकज द्वारा लोगों से जनसंपर्क किया गया जिसका समय निश्चित किया गया। रवानिया में, बांगड़कला, प्रसरामपुर, पानबाबा, करौ दी कला,अमरेमऊ, कनरवल, सुरा पुर, मुड़ीला, अल्लीपुर, नरवारी, अखंड नगर, बिलवाई, कनक पुर, राहुल नगर, कैथी जलालपुर, देवनगर, बहोरापुर, दोस्तपुर, रामपुर, नेम पुर, कामतागंज सरैया, भिलमपुर, कादीपुर, बी एस पी कार्य कर्ताओं ने इनके साथ चलकर बहन जी और माननीय कांशीराम जी के द्वारा किए गए अनेक कार्यों तथा उनके कार्यकाल में किए गए समाज से जुड़े तमाम ऐसे योजनाओं से अवगत कराया जो वास्तव में उन्हें मिलना चाहिए। बहुजन समाज पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं ने लोगों तक यह संदेश पहुंचाने का काम किया।
के मास न्यूज पत्रकार सत्य प्रकाश दोस्तपुर