कादीपुर पटेल चौक पर अनियंत्रित ट्रक से बड़ा हादसा

0
231

कादीपुर/सुलतानपुर जिले के कादीपुर कोतवाली के अंतर्गत आज दिनांक 18/05/2023 की रात समय लगभग 10:30 के आस पास सुलतापुर की तरफ से आ रही ट्रक ने अनियंत्रित होकर पटेल चौक पर मोटर साइकिल को टक्कर मारी। कादीपुर पटेल चौक पर अनियंत्रित ट्रक ने मोटर साइकिल और बोलेरो को टक्कर मारते हुए पटेल चौक में जा भिड़ी। जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई हैं और ट्रक चालक फरार हो गया। जिसमें रात में लगभग 10:30 के आस पास पांडेबबा की तरफ से सीमेंट से लदा ट्रक जिसका गाड़ी नंबर UP 36 T 7028 ने पांडेबाब के पास मोटरसाइकिल को टक्कर मार वहा से तेज रफ्तार से भाग रहे ट्रक ने अनियंत्रित होकर कादीपुर पटेल चौक पर एक बोलरो को जिसका नम्बर UP 44 A 8862 को जोर का टक्कर मार कर चौक पर स्थिति लगी पटेल मूर्ति के ऊपर चढ़ गई  जिससे पटेल जी की मूर्ति  पर बनी छत पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। और मूर्ति को भी नुकसान पहुंचा है अब देखना यह है कि शासन-प्रशासन पर क्या एक्शन लेता है। जबकि चौक पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहता है फिर इस तरीके की  घटना अगर हो रही है तो सोचने का विषय है।

 

के मास न्यूज पत्रकार अशोक कुमार कादीपुर

In