कादीपुर/ सुल्तानपुर जिले के विकास खंड कादीपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत कूम्ही अम्बेडकर पार्क और अम्बेडकर प्राथमिक विद्यालय पर 133वी जयंती बाबा साहब की मनाई गईं। जिसमे डाo अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके बाबा साहब जयंती के कार्य क्रम की शुरुआत की गई और अम्बेडकर प्राथमिक विद्यालय के प्रबंधक धर्मेंद्र गौतम के द्वारा बाबा साहब की टी शर्ट को बच्चों एवं नवयुवक को देकर लोगों को सम्मानित किया। उसके बाद बाबा साहब और बुद्ध भगवान की झांकी बना कर अपने गांव कूम्ही, पलिया देवापुर और बखरा जलालपुर मे झांकी को गुमाया। जिसमे डी जे और गाजे बाजे के साथ इस झांकी को निकाली गई । जिसमे गांव की महिलाएं,पुरुष और बच्चे सभी लोग शामिल हुए। इस कार्यक्रम को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया।
अशोक कुमार पत्रकार
के मास न्यूज कादीपुर सुल्तानपुर
In