कादीपुर/सुलतानपुर जिले के नव निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद जयसवाल और सभासद का आज दिनांक 27/05/2023 दिन शनिवार को शपथ कार्यक्रम का स्वागत समारोह संपन्न हुआ। जिसमें उप जिलाधिकारी कादीपुर शिवप्रसाद ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सभासद को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। जिसमें इस शपथ समारोह के अवसर पर विधान परिषद सदस्य शैलेंद्र प्रताप सिंह, राजेश गौतम विधायक कादीपुर, राज प्रसाद उपाध्याय विधायक जयसिंहपुर, सीताराम बर्मा विधायक लंभुआ, जिलाध्यक्ष डॉक्टर आर.ए. वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ.सीताशरण त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष आनंद प्रकाश द्विवेदी, जिला महामंत्री घनश्याम चौहान, जिला मंत्री मनोज मौर्या एवं राजेश सिंह सहित पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसके अंत में नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद जयसवाल ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।
के मास न्यूज पत्रकार
अशोक कुमार कादीपुर सुलतानपुर