फॉर्मर रजिस्ट्री योजना को लेकर कूरेभार में आयोजित की गई बैठक एमएम

0
4

दोस्त पुर/कूरेभार

विकास खंड कूरेभार के प्रांगण में स्थित वीसी कक्ष में फॉर्मर रजिस्ट्री योजना के तहत पीएम किसान सम्मान निधि के लिए ग्रामीण किसानो को जागरूक किया गया। मौजूद उपजिलाधिकारी सदर विपिन द्विवेदी और तहसीलदार सदर हृदय राम तिवारी के नेतृत्व में कूरेभार बीडीओ श्रीकांत तिवारी और एडीओ पंचायत प्रकाश मिश्र,एडीओ एजी पवन कुमार यादव,एपीओ दिवाकर विक्रम सिंह व जेई एमआई शेषमणि पांडेय,कूरेभार के ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी,ग्राम प्रधान,ग्राम रोजगार व पंचायत सहायको के साथ आयोजित हुई बैठक।

के मास न्यूज संवाद दाता दोस्त पुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

five + 18 =