फूलपुर/गड्ढा मुक्त सड़क बनाने के लिए समाजसेवी बैठे अनिश्चितकालीन अनशन पर

0
91

आजमगढ़। अहरौला कप्तानगंज 21किलोमीटर मार्ग को लेकर एक बार फिर समाजसेवी लक्ष्मी चौबे मंगलवार से लंगड़गंज बाजार में अनशन पर बैठ गए। इस दौरान समाजसेवी लक्ष्मी चौबे के द्वारा चेतावनी दी गई है 21 किलोमीटर मार्ग बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील है जिसे आए दिन लोगों का चलना दुश्वार हो रहा है और दुर्घटनाएं हो रही है स्कूल जाने वाले बच्चे पानी भरे गड्ढे भरे गंदे पानी में गिरतें है बड़ी गाड़ियां छींटों के शिकार हो रहे हैं समाजसेवी ने चेतावनी दी है की सड़क को लोगों के चलने लायक बनाया जाए और मानक के अनुसार बनाया जाए अगर सड़क के बनाने में खिलवाड़ किया गया तो आमरण अनशन अनवरत चलता रहेगा। सड़क को लोगों के चलने लायक बनाने की मांग लगभग 6 सालों से चल रही है लगभग 2 सालों से लोक निर्माण विभाग इसके चौड़ीकरण की बात कर रहा है जबकि लोक निर्माण मंत्री के द्वारा दिए गए जवाब के अनुसार इस मार्ग के लिए सरकार के पास बजट ही नहीं है जबकि भारी आबादी इस सड़क पर चलती है एक तरफ जहां पूर्वांचल एक्सप्रेसवे मिलता है वहीं दूसरी तरफ इस रोड से आजमगढ़ लुंबिनी हाईवे जुड़ा हुआ है इतने महत्वपूर्ण सड़क पर सरकार के पास बजट ही नहीं है अब ऐसे में क्षेत्र के लोगों के पास अनशन ही मात्र विकल्प है।फूलपुर/गड्ढा मुक्त सड़क बनाने के लिए समाजसेवी बैठे अनिश्चितकालीन अनशन पर

In