कोटेदार द्वारा अंगूठा लगाकर राशन किया गया गबन

0
140

मनिहारी/ गाजीपुर:- गाजीपुर जिला के विकासखंड मनिहारी के अंतर्गत बरौली सुल्तान सिंह का राशन वितरण का कार्य सुरहूरपुर जोलहटा के कोटेदार कोटेदार तेज बहादुर राजभर पुत्र जुटावन राजभर के द्वारा दो-तीन महीने से किया जा रहा है जिसमें ग्रामीणों ने यह आरोप लगाया कि कोटेदार द्वारा हम लोगों से प्रत्येक माह दो बार अंगूठा लगाते हैं मगर राशन का वितरण नहीं करते हैं इसके लिए आज यहां उनके आवास पर धरने पर बैठे हुए हैं और उन्होंने कहा कि हर माह प्रति यूनिट में राशन कम दिया जाता है धरने में इंद्रजीत सिंह यादव ,आशीष प्रजापति ,दिलीप कुमार ,मनसा देवी ,सीमा देवी, शमशेर अली देवराम, सुभाष कनौजिया, नसीम मंसूरी, ममता देवी, करीब सौ की संख्या में लोग उपस्थित थे उनका कहना था कि अगर राशन वितरण नहीं हुआ तो इसके संबंध में एसडीएम जखनियां को इस मामले को अवगत कराएंगे।

के मास न्यूज संवाददाता ब्लॉक मनिहारी आदित्य कुमार

In