रोड से सटे इलेक्ट्रिक खंबे से हो सकती है किसी दिन बड़ी दुर्घटना

0
79

कादीपुर/अलीपुर पावरहाउस के परिक्षेत्र में पढ़ने वाले गांव उड़री कटरा( रघुवीरगंज) दुर्गा मंदिर से लगभग कुछ दूरी पर सड़क के दोनों ओर 4-5 (विद्युत पोल) खंभे लगे हुए हैं। जो कि रोड से सटे हुए है ये कादीपुर से अखंडनगर जाने वाले रोड पर लगे है। जिससे किसी भी दिन कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। जो कि इस बढ़ती ठंड में कोहरे पड़ने से और भी खतरा बड़ जाता है। इस लगे खंभे को आते जाते शासन प्रशासन के लोग बराबर देख रहे हैं। लेकिन कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे है। ऐसे में सवाल उठता है कि इसका जिम्मेदार विद्युत विभाग है ।या पीडब्ल्यूडी कोई भी हो पब्लिक सुरक्षा को देखते हुए इसको अभिलंब सही कराए जिससे किसी भीअप्रिय घटना से बचा जा सके और रोड पर चलने वाले यात्रियों को सुरक्षा मुहैया हो सके।

के मास न्यूज पत्रकार अशोक कुमार कादीपुर सुलतानपुर

In