दोस्त पुर/कुड़वार
सुल्तानपुर- उप जिलाधिकारी सदर विपिन द्विवेदी की अध्यक्षता में कुड़वार थाने पर चल रहा है थाना समाधान दिवस।थाने पर पहुंचने वाले पीड़ितों की समस्या का हो रहा समाधान।मौके पर सीओ सिटी प्रशांत सिंह,प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान वर्मा के साथ राजस्व निरीक्षक शिव प्रसाद के साथ राजस्व लेखपाल,दारोगा व आरक्षी है मौजूद। इस प्रकार से सभी समस्याओं का समाधान उप जिलाधिकारी की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ।
के मास न्यूज संवाद दाता दोस्त पुर
In