अहरौला/आजमगढ़ : भाजपा जिला उपाध्यक्ष देर शाम अहरौला कस्बे में पहुंचे तो भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव को व्यापारियों ने भव्य स्वागत किया।जिला अध्यक्ष व्यापारियों से उनकी दुकानों पर मिलते हुए कस्बे के राम जानकी मंदिर परिसर पहुंचे वहां पर आचार्य घनश्याम पांडेय के द्वारा आरती पूजन किया गया और व्यापारियों ने पूरे सम्मान के साथ जिला अध्यक्ष का स्वागत किया और उनका तिलक किया व्यापारियों के स्वागत से उत्साहित जिला अध्यक्ष ने मंदिर पर ही व्यापारियों के बीच बैठकर उनकी समस्याएं सुनी और कहां की भाजपा सरकार में जिस तरह से व्यापारियों ने हर चुनाव में पार्टी का समर्थन किया है तो निश्चित तौर से हमारी पार्टी भी कहीं से भी व्यापारियों का अनहित नहीं होने देगी व्यापारीअमन अग्रहरि और अंबिका मद्धेशिया ने जिला अध्यक्ष को व्यापारियों की कुछ समस्याओं के नियंत्रण के लिए एक पत्रक सौंपते हुए कहा की बाजार में जिला पंचायत द्वारा कर के नाम पर वसूली की जाती है लेकिन जिला पंचायत से किसी भी तरह का विकास कार्य कस्बे को नहीं दिया जाता और बिजली विभाग द्वारा लगातार व्यापारियों का शोषण किया जा रहा है और गलत तरीके से वसूली की जा रही है और पावर हाउस पर 5 एमबीए की जगह 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की और व्यापारियों ने कहा कस्बे में एकमात्र वर्षों से आर एस एस से से संचालित सरस्वती विद्या मंदिर तक जाने के लिए उचित रास्ता नहीं है जिस पर 300 मी में रोड से विद्यालय तक इंटरलॉकिंग रोड प्रस्तावित किया जाए जिससे बच्चों को पठन-पाठन में जाने के लिए सुविधायुक्त रास्ता मिल सके और जिला पंचायत द्वारा कस्बे में नाली निर्माण और हाई मास्ट लाइट और सीसीटीवी कैमरा व्यापारिक सुरक्षा की दृष्टि से लगाया जाए जिला अध्यक्ष ने कहा हम व्यापारियों की सुरक्षा के लिए उनके सम्मान के लिए उनके विकास के लिए शासन से हर संभव प्रयास करेंगे और निश्चित तौर से आपकी मांग पर विचार किया जाएगा इस मौके पर सचिन अग्रहरि, अंबिका मद्धेशिया ,अलगू ,मद्धेशिया , मनोज बरनवाल ,अमन अग्रहरि ,हनुमंत प्रताप सिंह, अभिषेक सिंह, बबलू सिंह, रवि तिवारी, शुभम पांडेय, आदि लोग उपस्थित रहे।
व्यापारियों ने भाजपा जिला अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
In